2023 2024 Student Forum > Management Forum > Main Forum

 
  #2  
25th March 2020, 11:22 AM
Super Moderator
 
Join Date: Aug 2012
Re: Indian Police Service Exam In Hindi

भारतीय पुलिस सेवा आई पी एस (I P S) तीन अखिल भारतीय सेवाओ में से एक है,नियुक्ति के बाद इन्हें राज्य या काडर दिए जाते है,जहाँ ज़िला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में इन्हें दो वर्ष की ट्रेनिंग दी जाती है,इस के बाद उन्हें सहायक पुलिस अधीक्षक (A.S.P)के रूप में तीन स्टार का बैच प्रदान किया जाता है,इसके बाद की पदोन्नति इस प्रकार है-

पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police - S.P.)
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police - S.S.P)
उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General - D.I.G)
महानिरीक्षक (Inspector General - I.G)
पुलिस महानिदेशक (Director General of Police - D.G.P)

भारतीय पुलिस में क्*लास वन ऑफिसर यानी कि IPS बनने के लिए सिविल सर्विस एग्*जाम क्लियर करना होता है.

शैक्षिक योग्*यता और उम्र सीमा
भारत / नेपाल / भूटान के ग्रेजुएट उम्*मीदवार IPS एग्*जाम में बैठ सकते हैं. उम्*मीदवार की उम्र 21-30 साल के बीच होती चाहिए. एससी / एसटी श्रेणी के उम्*मीदवारों को पांच साल की छूट दी जाती है.

शारीरिक योग्*यता
लंबाई: पुरुष उम्*मीदवार की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीर होनी चाहिए. 160 सेंटीमीटर के SC/OBC उम्*मीदवार भी एप्*लाई कर सकते हैं. वहीं महिला उम्*मीदवारों की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. 145 सेंटीमीटर की SC/OBC महिला उम्*मीदवार भी एप्*लाई कर सकती हैं.
चेस्*ट: पुरुषों के लिए कम से कम 84 सेंटीमीटर. महिलाओं के लिए कम से कम 79 सेंटीमीटर.
आई साइट: स्*वस्*थ आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना चाहिए. कमजोर आंखों का विज़न 6/12 or 6/9 होना चाहिए.

एग्*जाम: IAS, IFS, IPS, IRS तथा अन्*य प्रशासनिक पदों की नियुक्ति के लिए UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्*जाम क्लियर करना होता है. इस एग्*जाम के दो चरण होते हैं: प्रिलिमनेरी एग्*जाम (प्रिलिम्*स) और मेन एग्*जाम.

1. प्रीलिम्*स एग्*जाम: इसमें 200-200 अंकों के दो पेपर होते हैं. दोनों ही पेपर में आब्*जेक्टिव टाइप सवाल (मल्*टीपल च्*वॉइस क्*वेश्*चन) पूछे जाते हैं:


Quick Reply
Your Username: Click here to log in

Message:
Options

Thread Tools Search this Thread



All times are GMT +5. The time now is 11:49 AM.


Powered by vBulletin® Version 3.8.11
Copyright ©2000 - 2024, vBulletin Solutions Inc.
SEO by vBSEO 3.6.0 PL2

1 2 3 4